हेलीकॉप्टर के रूप में मोडिफाई कार पहुँची भागलपुर, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

BHAGALPUR : भागलपुर के तिलकामांझी में उस वक़्त लोगों की भीड़ इक्कठी होने लगी।  जब लोगों को पता चला कि हेलीकॉप्टर के शक्ल की एक कार तिलकामांझी पहुँची है। दरअसल खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी दिवाकर ने आज ही सिवान से अपने वैगन आर कार को साढ़े तीन लाख में  मोडिफाई करवाया और आज भागलपुर में कार के एसी को दुरुस्त करवा रहे थे। 

भागलपुर में नए तरह की मोडीफाई व हेलीकॉप्टर शक्ल की कार को देखकर लोग आश्चर्य चकित थे। गाड़ी के मालिक दिवाकर ने बताया कि यूट्यूब पर देखा तो मन मे उत्साह हुआ। इसलिए हमने भी इस तरह करवाने का सोचा और सिवान में मोडिफाई करवाया। 

आज इसको लेकर आ रहे हैं। शादी में दूल्हा दुल्हन के लिये कार बुकिंग करेंगे। गौरतलब है की इस तरह की कार सिवान में देखने को मिली थी।  जिसे शादी के लिए दुल्हे काफी पसंद कर रहे हैं।  जिले में इस कार की खूब चर्चा हो रही थी।  

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट