बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वेलेंटाइन कप चैंपियनशिप के लिए "मोहब्बत" व "इश्क" इलेवन में होगी टक्कर, सिर्फ प्रेम विवाह करनेवाले होंगे खिलाड़ी

वेलेंटाइन कप चैंपियनशिप के लिए "मोहब्बत" व "इश्क" इलेवन में होगी टक्कर, सिर्फ प्रेम विवाह करनेवाले होंगे खिलाड़ी

- वेलेंटाइन वीक पर रविवार को अनोखे मैच का गवाह बनेगा मंगल तालाब

- आशिकी के पिच पर चौके-छक्के जड़ेंगे मोहब्बत के दीवाने-परवाने

- वर्ष 2021 में पहली बार खेला गया था वेलेंटाइन मैच, कोरोना ने लगाया था ब्रेक

PATNACITY : वैसे तो क्रिकेट के पिच पर दो टीमों की प्रतिस्पर्धा से रोमांच बढ़ता है लेकिन वेंलेटाइन वीक पर पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वेलेंटाइन कप के लिए "मोहब्बत" व "इश्क" इलेवन में टक्कर होगी। आशिकी की सजी पिच पर दोनों ओर मोहब्बत के दीवाने-परवाने चौके-छक्के जडेंगे। मंगल तालाब के खूबसूरत मैदान में वेलेंटाइन मैच का आयोजन जगुआर कि्रकेट एकेडमी की ओर से किया गया है।

लव मैरेज करनेवालें की खेलेंगे वेलेंटाइन मैच

वेलेंटाइन कप चैंपियनशिप के लिए दोनों ओर से टीम में वहीं खिलाड़ी चुने जाएंगे जिन्होंने एक दशक से पहले प्रेम विवाह कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। टीम में जनप्रतिनिधि, कि्रकेटर, व्यवसायी तथा पटना सिटी के कई प्रतिष्ठित घरों के जाने-माने चेहरे शामिल होंगे। अनोखे मैच में प्रतिस्पर्धा को रोमांचक बनाने के लिए दो टीमों में 16-16 मोहब्बत के परवाने खिलाड़ी होंगे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ड्रेस भी वेलेंटाइन वीक से जुड़े कलर के होंगे। मैच के युवा अंपायर भी ऐसे होंगे जिन्होंने प्रेम विवाह किया है। । मजेदार बात यह है कि मैच का उद्घाटन दस बजे दिन में वर्षों पूर्व प्रेम करनेवाले प्रेमी युगल करेंगे। दोपहर में लगभग दो बजे पुरस्कार वितरण मोहब्बत के परवाने के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि करेंगे। वेलेंटाइन कप चैंपियनशिप के लिए 25-25 ओवर के मैच वाले मैच की कमेंट्री भी मोहब्बत के परवाने ही करेंगे। मैदान के चारों ओर लाल-पीला बैलून से मैदान सजा रहेगा। बाउंड्री लाइन पर चारों ओर लाल-पीले झंडे दिखेंगे। मैच के दौरान मैदान में फिल्मी मोहब्बत के सुनहरे गीत भी बजेंगे। मोहब्बत का एहसास करनेवाले दर्शक मैच के गवाह बनेंगे।

प्रेम विवाह करनेवाले आयोजनकर्ता हैं गोल्ड मेडलिस्ट

वेलेंटाइन कप चैंपियनशिप की आयोजनकर्ता जगुआर क्रिकेट एकेडमी की सचिव शिवानी राय ने काफी संघर्ष के बाद सफलता हासिल कर समाज व युवाओं के लिए उदाहरण हैं। बचपन में ही मां का साया उठने के बाद उनकी पढ़ाई व देखभाल ननिहाल में हुआ। पटना विश्वविद्यालय से एलएसडब्लू विषय में प्रथम श्रेणी से उर्तीण व राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रणधीर यादव से वर्ष 2004 में प्रेम विवाह किया। अधिकतर प्रेमी युगल मोहब्बत के चक्कर में पढ़ाई से दूर हो जाते हैं लेकिन शादी के बाद भी शिवानी ने दो बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हुए पढ़ाई जारी रख कालेज टापर बनी। वर्ष 2017 में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 12 वें दीक्षांत समारोह में पर्यावरण विज्ञान की टापर शिवानी राय को बिहार के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मेघालय के गंगा प्रसाद ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था। वर्ष 2022 में 15 अक्टूबर को एमएड के द्वितीय टापर शिवानी राय को मिर्जा गालिब टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में सम्मानित किया गया।

पुलवामा के शहीदों को भी नमन करेंगे मोहब्बत के परवाने

आयोजनकर्ता ने बुधवार को बताया कि वेंलेटाइन मैच शुरू होने से पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को मनोज कमलिया स्टेडियम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। राष्ट्र की सेवा में जीवन का बलिदान देनेवाले भाईयों को मोहब्बत के परवाने नमन कर सलामी देंगे।


Suggested News