बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गढ़ को पुलिस-प्रशासन ने ‘अभेद्द किला’ के रूप में किया तब्दील

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गढ़ को पुलिस-प्रशासन ने ‘अभेद्द किला’ के रूप में किया तब्दील

N4N DESK: मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के गढ़ को पुलिस-प्रशासन ने अभेद्द किला के रूप में तब्दील कर दिया है. सुरक्षा-व्यवस्था ऐसी की गई है कि चाह कर भी परिंदा पर नहीं मार सकता. आप सुरक्षा का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ मोकामा और बाढ़ में आठ DSP और दो SP रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

अनंत सिंह का गढ़ रहा रहा है बाढ़-मोकामा

चूंकि बाढ़ और मोकामा बाहुबली विधायक अनंत सिंह का गढ़ रहा है. वे वर्तमान में मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं. इसलिए प्रशासन का बाढ़ और मोकामा पर खास ध्यान है. इन दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए पटना पुलिस की खास तैयारी है. बताया जाता है कि मोकामा में 4 और बाढ़ में 4 डीएसपी रैंक के अधिकारिय़ों की ड्यूटी लगाई गई है. एक डीएसपी के जिम्मे 50-70 बूथों की जिम्मेवारी दी गई है. डीएसपी के उपर 2 आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगी है. एसपी रैंक के एक अधिकारी की मोकामा में ड्यूटी लगी है तो दूसरे एसपी की बाढ़ में. 

ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी में सीधी टक्कर

दरअसल पटना जिले का बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. मुंगेर सें इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प बनी हुई है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के खासमखास ललन सिंह हैं तो दूसरी ओर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी. नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन के फूल-प्रूफ तैयारी की है. इसकी कड़ी में पटना जिला प्रशासन नें कई लेयर में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.

Suggested News