MOKAMA NEWS: पुलिस की मदद करेगी तीसरी आंख, अपराध नियंत्रण की कवायद में आएगी तेजी

मोकामा नगर परिषद के सौजन्य से शहर की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. अब शहर की सुरक्षा में योगदान निभाएंगे तीसरी आंख यानी की सीसीटीव कैमरे. शहर के मुख्य इलाकों में कुल 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं. इससे पुलिस को भी अपराध का अनुसंधान करने में आसानी होगी
पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया. शहर के प्रमुख चिन्हित जेपी चौक, थाना चौक, तेराहा बाजार आदि इलाकों में कुल सोलह सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस पर कड़ी नजर रखी जाएगी. पुलिस थाने से ही सीसीटीवी के सहारे सभी जगहों पर नजर रखी जाएगी और तत्काल अपराध नियंत्रण की कवायद की जाएगी. नगर परिषद अभी शहर में 32 और सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद कर रहा है. इस मौके पर कार्यक्रम में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, एएसपी अमरीश राहुल, थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा भी शामिल हुए.