बांका के कामदेवपुर गांव में बंदर ने हमला कर एक 7 वर्षीय बच्ची को किया गंभीर रूप से जख्मी, भागलपुर रेफर

बांका के कामदेवपुर गांव में बंदर ने हमला कर एक 7 वर्षीय बच्च

बांका/अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव में विगत दो माह से बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं दर्जनों लोगों को कटखने बंदर ने काटकर जख्मी कर दिया बहुतों का गंभीर अवस्था में भागलपुर भी रेफर किया गया है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है घटना रविवार सुबह की है स्थानीय निवासी सिंटू दास अपने घर के पीछे  खेत में काम कर रहे थे.

 वहीं उनकी पुत्री सोनाक्षी खड़ी थी तभी एक बंदर ने उनकी पुत्री पर हमला कर दिया जख्मी अवस्था में उसे अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्ची की गंभीर अवस्था देख प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.

 वही डॉक्टर ने बताया की बंदर ने बच्ची के जांघ को बुरी तरह काटकर लहूलुहान कर दिया था जिससे बच्ची के पैर की हड्डी भी फ्रैक्चर हो गया था.

Nsmch
NIHER