मोराबादी में केन्द्रीय आदिवासी सेना की हुई बैठक, सरना धर्म कोड समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Ranchi : केन्द्रीय आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। मोराबादी में हुए इस बैठक का संचालन राहुल उरांव ने किया । 

इस मौके पर केन्द्रीय आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि आदिवासी समाज सरना धर्म कोड के लिए कटिबद्ध है। सरना कोड हमारे अस्तित्व के पहचान का सवाल है और इसे मिटने नही देगे। उन्होंने कहा कि इसे हर हाल मे लेकर रहेगे, इसके लिए आदिवासी समाज को एकजुट होने की आवश्कता है और इसके लिए हुंकार लगाने का समय आ गया है ।

वहीं बैठक में मौजदू आदिवासी सेना के सदस्यों ने एकसुर में कहा कि हमसभी अध्यक्ष के बातों से पूरी तरह से सहमत है और सरना धर्म कोड मांग को लेकर अंदोलन करने को तैयार हैं।  

इस बैठक मे मुख्य रूप से बजरा सरना प्रार्थना सभा अध्यक्ष  सोमा लकडा, अजय कच्छप,   राहुल उरांव,  बजरा पडहा अध्यक्ष बुधवा  उरांव, राजेश लिंडा, कौशल उरांव  (बाजपुरी मुखिया) चरकू उरांव, मुंडा उरांव, मिनकोस कुजूर, भगत कच्छप शामिल रहे।

रांची से मो.मोईजुद्दी की रिपोर्ट