शिवहर में आग में झुलसने से माँ बेटे की हुई मौत, पांच घर जलकर हुए राख, पीड़ितों में मचा कोहराम

SHEOHAR : जिले में अगलागी के एक दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की झुलसने से मौत की खबर है। शिवहर जिले के बेलवा में हुई इस हादसे में पांच घर जलकर पूरी तरीके से राख हो गए है। इतना ही नही कई मवेशियों के भी आग में झुलसने से मौत हो गई है। 


मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम रंजू देवी है जो अपने बहन के घर किसी कार्य को लेकर पहुंची थी। हादसे में रंजू देवी और उसके बेटे की झुलसने से मौत की खबर है।

Nsmch
NIHER

आग लगी की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया जा रहा है की गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। जिससे शिवहर जिले में अगलगी की घटना में भी वृद्धि होती जा रही है। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम के द्वारा पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में हाहाकार की स्थिति है।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट