बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा की खबरें : सास ने अपनी ही बहू पर लगाया 3 लाख रूपये लूटने का आरोप, भाई ने भाई पर दर्ज कराई एफआईआर

नवादा की खबरें : सास ने अपनी ही बहू पर लगाया 3 लाख रूपये लूटने का आरोप, भाई ने भाई पर दर्ज कराई एफआईआर

NAWADA : वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सांबे  निवासी स्वर्गीय सुखदेव महतो की पत्नी गिरजा देवी ने अपने ही पुत्रबधू बेबी देवी सहित मुकेश कुमार, सीताराम महतो, रंजीत प्रसाद पर बेवजह मारपीट कर जख्मी कर देने तथा घर में रखा हुआ तीन लाख रुपया नकदी व जेवरात चोरी कर लेने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित द्वारा थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि 08 अप्रैल की रात्रि 9 बजे के करीब घर में बैठे हुए थे। तभी पुत्र वधू ने अपने भाई को फोन कर बुलाया और गाली गलौज करते हुए मुझे और मेरी पुत्री को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान घर में रखा नगदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गया। बताया गया है कि पुत्री की शादी  के लिए जमीन बेचकर घर में नगदी जमा कर रखा गया था।

उधर वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के उत्तर बाजार सोनार टोली निवासी बबलू कुमार ने अपने ही भाई एयर फोर्स में कार्यरत पंकज कुमार के विरुद्ध दुकान (दुर्गा ड्रेसेज) में पहुंच कर मारपीट करने तथा दुकान में रखा 20 हजार रुपया लूट लेने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की शाम आरोपी भाई अपनी पत्नी जयंती कुमारी के साथ दुकान पहुंच कर मुझे व मेरी पत्नी को गाली गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट कर दुकान के काउंटर में रखा हुआ 20 हजार नकदी लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेे मारपीट की घटना घटी।

वहीँ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पचवारा गांव में गुरुवार को  बिजली विभाग के कनीय अभियंता मो. रौशन जमाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान दो लोगों के द्वारा अवैध तरीके से बिजली चोरी किया जा रहा था। बाद में कनीय अभियंता के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में पचवारा ग्रामीण नवल किशोर सिंह के पास करीब 09 हजार पूर्व का बिजली बकाया होने के  कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। बावजूद बिजली चोरी किया जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध 33431 रुपया का जुर्माना ठोका गया है। वही उक्त गांव के उमेश पाण्डेय के द्वारा मीटर के पहले कट कर बिजली चोरी करने के आरोप में 25,654/-रुपये का जुर्माना ठोकते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जबकि वारिसलीगंज नगर के चैनपुरा गांव में ग्रामीण ब्रह्मलीन राम लगन सिंह व स्व माता सुमित्रा देवी की स्मृति में नवनिर्मित हनुमान मंदिर, के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय अंतर जिला बालक-बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का उदघाटन शेखपुरा के जिला खेल पदाधिकारी कुमार परिमल द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में कुल आठ जिले के (खिलाड़ी) बच्चे बच्चियां शामिल हो रही है। इस संदर्भ की जानकारी देते हुए ग्रामीण सह कार्यक्रम के आयोजक सियाराम सिंह ने बताया कि नवादा, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, भागलपुर, लखीसराय पटना के मोकामा तथा झारखंड के साहेबगंज के जिलास्तरीय कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान बालक बालिका की आठ आठ टीमें खेल में शामिल होगी। बाद निर्णायक मंडली के द्वारा जारी विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।  कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण सुबोध कुमार, राजाराम सिंह, राम रेखा सिंह, सियाराम सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार प्रियदर्शी सहित गांव के अन्य युवा टीम जुटे दिखे।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News