मोतिहारी डीएम ने अरेराज अनुमंडलीय अस्पस्प्ताल का किया औचक निरीक्षण, दवाओं के साथ सुविधाओं की ली जानकारी

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा बुधवार को अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी, एक्सरे कक्ष, दंत विभाग, वाह्य कक्ष, महिला वाह्य रोगी कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, इमरजेंसी रूम, दवा वितरण केन्द्र, अल्ट्रासाउंड, एईएस व जेई वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया। साथ ही मरीज व मरीजों के परिजनों से कर्मचारियों द्वारा दिये जा रहे उपचार व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। वही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उज्वल कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए।
वही अनुमंडलीय अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल के सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व लेखपाल के साथ स्वास्थ्य संबंधित कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने सरकार के स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. डॉक्टरों को निदेशित किया कि वे स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी समस्या हो तो त्वरित उसका निदान करे .
उन्होंने दवा आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी प्राप्त किया. साथ ही चेतावनी दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं बक्सा जाएगा. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के इलाज पर विशेष ध्यान देने व सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. सबसे खराब स्थिति वाले हरसिद्धि व पहाड़पुर पीएचसी के प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों प्रभारी अपनी स्थिति में सुधार लाएं. अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.
समीक्षा के दौरान अनुमंडल के सभी प्रखंड में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. एसडीएम संजीव कुमार, डीआरओ शरत शरण चन्द्र शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत राय, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक कर्नल डॉ. उज्ज्वल प्रताप ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज सिंह, डॉ कमल ज्योति गौरव, एएनएम स्कूल की प्राचार्या सोनी कुमारी, प्रो. रोहित आनंद, सहित कई डाक्टर आदि उपस्थित थे.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट