बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी :बीस सूत्री के बैठक में जिले में हुए एमडीएम घोटाला व एम्बुलेंस चलवाने में गड़बड़ी का जांच की मांग,प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मोतिहारी :बीस सूत्री के बैठक में जिले में हुए एमडीएम घोटाला व एम्बुलेंस चलवाने में गड़बड़ी का जांच की मांग,प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 मोतिहारी के  डॉ राधाकृष्णन सभागार में मंत्री, मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग- सह -प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में मुख्य रूप से जिले भर में चलाई जा रही सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के उपलब्धियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई ।ग्रामीण विकास अभिकरण मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का आधार सिडिंग में 95.06% उपलब्धि/मानव दिवस सृजन में 106 %  उपलब्धि/समय पर भुगतान  97 . 90% /महिला कार्य दिवस 54.92%/ सतत् जीवकोपार्जन योजना 84.79 %/आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पीएम आवास योजना 99.16% /पीएम आवास प्लस 98.32%, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 49.85% ,मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 41.85%लोहिया स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई 393 के विरुद्ध 158 पूर्ण, तरल अपशिष्ट प्रबंधन 5353 के विरुद्ध 5021 पूर्ण, शौचालय निर्माण 91.63%, सामुदायिक स्वच्छता परिसर लक्ष्य 408 के विरुद्ध 404 पूर्ण, कंपोस्ट उत्पादन 1360 किलोग्राम,प्लास्टिक संग्रहण 29815 किलोग्राम ।जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत कुल सार्वजनिक संरचनाओं की संख्या 2485, कुल अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संरचनाओं की संख्या 384, सार्वजनिक कुआं 767 अतिक्रमित के विरुद्ध 749 अतिक्रमण मुक्त किया गया । सार्वजनिक कुआं, चपकालो, नल कुपों के किनारे सोख्ता, रिचार्ज, अन्य जल  संचयन संरचना का निर्माण किया गया है।पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ,वैकल्पिक फसलों ,टपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।सौर ऊर्जा योजना अंतर्गत 127 लक्ष्य के विरुद्ध 110 पूर्ण ।

पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल 99.96 % उपलब्ध  

पंचायत सरकार भवन 72 पूर्ण 50 कार्य प्रगति पर ।कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2023- 24 में संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना/ राज्य योजना/ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा( कृषोन्नति योजना) में प्राप्त बीज एवं वितरण शत प्रतिशत ।कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत निजी बोरवेल एवं समरसेबुल मोटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है, किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है ।जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें ।

समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग / सामाजिक सुरक्षा कोषांग/ बाल संरक्षण इकाई/ कल्याण विभाग/ आईसीडीएस /शिक्षा विभाग/ स्वास्थ्य विभाग/ आपूर्ति विभाग /भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग/ आपदा विभाग/ मद्य निषेध विभाग /परिवहन विभाग /उद्योग विभाग /पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग/ खनन विभाग /नगर विकास एवं आवास विभाग/ श्रम साधन विभाग /विद्युत विभाग /ग्रामीण कार्य विभाग आदि विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण / बांध मरम्मती/आपदा / नाला निर्माण/शिक्षा /स्वास्थ आदि विषयों से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई । जिसे जल्द ही  पूर्ण करने का  आश्वासन दिया गया ।वही कांग्रेस नेता मुमताज आलम  द्वारा वर्ष 2022 में पताही सहित जिला में एमडीएम में नौनिहालों का सुखा राशन वितरण में भारी गड़बड़ी हुआ था ।तत्कालीन डीएम द्वारा एमडीएम घोटाला का निगरानी  जांच का आदेश दिया गया था ।लेकिन विभागीय स्तर पर फाइल को दबाया गया है ।जिस फाइल को खोलवाकर फिर से जांच कराने व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 73 एम्बुलेंस का भुगतान किया जाता है ।वही संचालित मात्र 27 है ।जिसकी जांच की मांग किया गया।

 विधान पार्षद सदस्य, मोहम्मद खालिद अनवर ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचना है ।विधि मंत्री, बिहार सरकार डॉ शमीम अहमद ने बताया कि जिलेभर में सरकार की योजनाओं को अंतिम पादान तक पहुंचाएं, उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने कहा कि जाति गणना कराकर सरकार द्वारा आर्थिक स्थिति में सुधार , शिक्षा में वृद्धि ,स्वास्थ्य में सुधार  किया जा रहा है इसे अंतिम लोगों तक पहुंचाएं ।उन्होंने कहा कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर जनप्रतिनिधि आम जनता के समस्याओं को निःस्वार्थ भाव से पूर्ण करें । आपदा, श्रम विभाग का ज्यादा ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाएं ।कृषि कार्य के लिए पटवन हेतु बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित करें ।जिला प्रभारी मंत्री  ने सर्वप्रथम बीस सूत्री बैठक के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाएं । गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें ,जनता की समस्याओं को शीघ्र पूर्ण करें , सड़क ,भवन आदि का ससमय कार्य पूर्ण करें, शिक्षा, स्वास्थ ,महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण ,जीविका ,मद्य निषेध कार्य को ससमय पूर्ण करें ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवा हेतु डॉक्टर ,एम्बुलेंस सभी स्वस्थ केन्द्रों पर पूर्ण क्रियाशील रखें । शिक्षा में सुधार लाएं ,शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति शीघ्र करें ,स्कूल भवनों की मरम्मती , डेस्क बेंच की व्यवस्था, शौचालय ,पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि भूमि सुधार अंतर्गत म्यूटेशन कार्य का निष्पादन शीघ्र करें ,सरकार के विकासात्मक कार्यों को जनता के बीच तक पहुंचाएं । जनप्रतिनिधि सकारात्मक प्रयास कर प्रशासन के साथ  सहयोग प्रदान करें । जिले में पर्यटन की बड़ी संभावना है, उसे बढ़ावा दें । केसरिया स्तूप बुद्धिज्म सर्किट से जोड़े ,इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रचार सुनिश्चित करें ।नगर आयुक्त मोतिहारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल ,एसपी कांतेश कुमार मिश्र,  विधायक सुगौली इंजीनियर शशि भूषण सिंह ,माननीय महापौर नगर निगम  प्रीति गुप्ता,  पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सहित सभी विभाग के पदाधिकारी गण एवं माननीय  सदस्य गण आदि उपस्थित थे ।

Suggested News