मोतिहारी : बरात के हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत, दो जख्मी ,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : बरात के हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत, दो जख्म

मोतिहारी में बरात में हर्ष फायरिंग से एक किशोर की मौत दो जख्मी की सूचना पर पुलिस करवाई में जुटी ।एसपी के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सहित पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष शव को बरामद करने व हथियार बरामद के करवाई में जुटे है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक किशोर का शव ग्रामीणों द्वारा छुपा दिया गया है ।वही जख्मी दो लोगो का इलाज छुपा कर किया जा रहा है ।पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पूर्व मुखिया सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है ।घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव की बतायी जा रही है ।

पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में आये बरात में हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत व दो से तीन लोगो के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई ।एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी व पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद दलबल के साथ पहुचकर शव को बरामद करने व हर्ष फायरिंग में प्रयोग किये गए गए हथियार को जपत करने के लिए छापेमारी में जुटे है ।

वही डीएसपी ने बताया कि मृतक बरात आए का पट्टीदार बताया जा रहा है ।जिसके कारण शव को ग्रामीणों द्वारा छुपा दिया गया है ।वही जख्मी का इलाज छुपा कर किया जा रहा है ।पुलिस शव बरामद करने के लिए छापेमारी में जुटी है ।वही पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है ।