मोतिहारी पुलिस ने बैंक डकैती के मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चकिया में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही बैंक डकैती के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना के पास पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया है। गिरफ्तार संजीत चौधरी पर मुजफ्फरपुर, बेतिया सहित मोतिहारी जिला के कई थानों में लूट डकैती हत्या सहित लगभग एक दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है।


मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि चकिया में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इक्कठा हुए है। एसपी ने चकिया डीएसपी सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में चकिया इंस्पेक्टर धनंजय शर्मा ,मेहसी सुनील कुमार सिंह, तकनीकी शाखा पुअनि मनीष कुमार के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया। 

Nsmch
NIHER

गठित टीम ने सूचना संकलन कर और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर सघन घेराबंदी किया गया। घेराबंदी में चकिया आईसीएसई बैंक डकैती का मुख्य सरगना न्यू बस स्टैंड बाईपास के पास से एक बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। बैग में डेढ़ किलो मादक पदार्थ पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष कई राज खोला है। पुलिस अग्रेतर कार्रर्वाई में जुटी है।

गिरफ्तार शातिर अपराधी संजीत चौधरी  पर मुजफ्फरपुर काटी ,बेतिया के मझौलिया ,मेहसी,चकिया,हरसिद्धि,कोटवा सहित थानों में रंगदारी,हत्या,लूट,डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट