मुजफ्फरपुर पुलिस को वाहन जांच के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, तीन बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां शहर के मरीन ड्राइव पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है। तीनों बदमाश कॉन्ट्रैक्ट लेकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी के दौरान सभी एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस ने उनको वाहन जांच के दौरान रोकना चाहा तो वे बाइक घूमकर भागना चाहे। लेकिन, जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनको चारों तरफ से घेराबंदी करके दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर निवासी टुल्लू कुमार उर्फ अविनाश कुमार, अहियापुर के झपहां उदन के विपिन कुमार और कांटी थाना के चकबरपुरवा निवासी दीपांशु राज के रूप में किया गया है। पुलिस ने तीनों के पास से एक चोरी की बाइक, एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। तीनों के खिलाफ नगर थाने में दारोगा रंजन कुमार के बयान पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मामले में दारोगा रंजन कुमार ने बताया की ज़ब तीनों से पूछताछ की गई तो तीनों ने बताया कि उनके पास जो बाइक मिली है वह चोरी की है। इसका इस्तेमाल लूटपाट व अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने में करते हैं। पुलिस को आगे जानकारी दी कि दो दिन बाद वे वैशाली जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर 21 लाख रुपये लूटनेवाले थे। उसी की रेकी करने के लिए वे लोग निकले थे। इसके लिए उनको सुपारी मिली थी।
मामले में नगर डीएसपी राघव दयाल का कहना है की वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियो को पकड़ा गया है। इनके पास हथियार बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट