मोतिहारी - जमीनी विवाद की जांच करने गए अरेराज सीओ के साथ एक पक्ष ने पुलिस के समक्ष हाथापाई और गलौज की है। पुलिस इस दौरान मूकदर्क बनी रही । सीओ के आवेदन पर एक नामजद सहित चार पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।पुलिस ने सीओ के साथ हाथापाई करने वाले आरोपी को घटना स्थल से पकड़ा है। घटना गोबिंदगज थाना के रढिया गांव का बताया जा रहा है ।
जनकारी के अनुसार अरेराज सीओ उदय प्रताप सिंह रढिया गांव दो लोगो के बीच जमीनी विवाद का स्पॉट जांच करने गोबिंदगज थाना पुलिस के साथ गए थे ।इतने में एक पक्ष उग्र होकर सीओ के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दिया ।हलाकि स्थल पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात थे ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कुछ देर तक मूकदर्शक बनी रही ।वही पुलिस ने सीओ के साथ हाथपाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।घटना गोबिंदगज थाना के रढिया गांव की बतायी जा रही है।
गोबिंदगज थाना अध्यक्ष राजू मिश्र ने बताया कि अरेराज सीओ के आवेदन पर एक नामजद व चार पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है ।