बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ और कटाव की समस्या को लेकर सांसद ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, पीड़ितों को हर जरुरी सहायत पहुंचाने के दिए निर्देश

बाढ़ और कटाव की समस्या को लेकर सांसद ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, पीड़ितों को हर जरुरी सहायत पहुंचाने के दिए निर्देश

BETIAAH : बाढ़ व कटाव से बचाव को लेकर आज वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार एक्शन मोड मे दिखे l नरकटियागंज प्रखंड के सभागर में अनुमंडल क्षेत्र के जल संसाधन व आपदा विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की l सासंद ने बैठक के दौरान बैठक से अनुपसथित रहने वाले सिकरहना नदी के कार्यपालक अभियंता की न केवल फोन पर खबर ली बल्कि उन्हे चेतावनी भी दी की हर हाल में लोगो को बाढ़ व कटाव से बचाना होगा ऐसे में बैठक से नदारद रहना गंभीर बात है

सासंद ने अधिकारियों को कहा कि वे जहांजहां कटाव का खतरा है, उन जगहों पर तुरंत कटाव  रोधी कार्य संपन्न करें l उन्होने खास तौर पर मुरली भरहवा में पंडई नदी पं. राजकुमार शुक्ल की प्रतिमा के पास कटाव रोकने का निर्देश दिया।  अधिकारियो के साथ बाढ़ व कटाव को लेकर समीक्षा की l सासंद ने बताया कि अधिकारियो के साथ हुई समीक्षा बैठक  से संबधित रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी ताकि सबका स्थायी समाधान हो सके l

उन्होंने कहा कि सांसद बनने से पहले ही मेरी कोशिश है कि बाढ़ से जिन लोगों को असुविधा हो रही है। उनके लिए जो भी जरूरी हो, उसके लिए काम किया जा सके। आज की बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों सहित नरकटियागंज लौरिया, योगापट्टी, सिकटा सहित अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक की है। जहां सभी ने बाढ़ राहत के बारे में जानकारी दी है। सभी को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ राहत के लिए जो भी जरुरी कदम उठाने हों, उसे पीड़ितों तक पहुंचाए। स्थायी निदान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

REPORT - ASHISH

Editor's Picks