सुपौल के छातापुर में पनोरमा हॉस्पिटल का 4 फरवरी को सांसद चिराग पासवान करेंगे उद्घाटन , बालीवुड पार्श्व गायक कुमार सानू , हास्य कलाकार एहसान कुरैशी मचाएंगे धमाल

सुपौल जिले के छातापुर के रामपुर स्थित पनोरमा नगर में नव निर्मित पनोरमा हॉस्पिटल का उद्घाटन चिराग पासवान करेंगे. पनोरमा हॉस्पिटल परिसर में शुक्रवार को पनोरमा ग्रुप क प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी 2024 को पनोरमा हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन जमुई सांसद चिराग पासवान के हाथों किया जाना हैं, इसमें बालीवुड पार्श्व गायक कुमार सानू और बालीवुड कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी शिरकत करेंगे.
संजीव मिश्रा ने बताया की छातापुर जैसे सुदुरवर्ती जगहों में पनोरमा हॉस्पिटल बनने से इस क्षेत्र के दूरदराज के लोगों को बेहतर इलाज मिल पाएगा. हॉस्पीटल में वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवा ली जा रही है.
पनोरमा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अनुपम ने कहा कि पनोरमा हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए मेडिकल से जुड़े अनुभवी कुशल डॉक्टर्स और नर्सिग स्टाप के साथ-साथ सर्जरी और कई प्रकार की चेक-अप के जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गई हैं.
इस मौके पर पनोरमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. के राघवन,डॉ. अनुपम,मो.नजीर,रिपाली,मो. गुलाम,डोली,इब्राहिम, धीरेन्द्र,राजीव,शबाब,अनवर, सोहेल,शगुफ़्ता,डोना सिंह,भाग्य श्री,रितेश,राजीव,लालमोहन मेहता,सपना झा,नेहा व अन्य लोग मौजूद थें.