बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुकेश सहनी ने मोतिहारी सीट से कैंडिडेट का नाम किया घोषित, इनको बनाया प्रत्याशी

मुकेश सहनी ने मोतिहारी सीट से कैंडिडेट का नाम किया घोषित, इनको बनाया प्रत्याशी

PATNA: महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मोतिहारी से डॉ राजेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है। 

पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भी इसकी सहमति दी है। उन्होंने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट मिली है। उन्होंने कहा कि तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है तथा जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।

मालूम हो कि, महागठबंधन में शामिल होने के बाद राजद ने मुकेश सहनी को तीन सीट दिया था। इन तीनों सीटों पर मुकेश सहनी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। गोपालगंज से मुकेश सहनी ने प्रेमनाथ चंचल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मोतिहारी से डॉ. राजेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं झंझारपुर से वीआईपी ने सुमन कुमार महासेठ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।  

सहनी को जो तीन सीटें मिली हैं उसमें से गोपालगंज और मोतिहारी में छठे चरण में मतदान होना है. जबकि झंझारपुर में तीसरे चरण में वोटिंग होगी. बता दें कि मुकेश सहनी ने कहा था कि जो गठबंधन निषाद समाज को आरक्षण देने का ऐलान करेगा, उसके साथ ही वीआईपी का गठबंधन होगा।

Suggested News