बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुकेश सहनी बोले- कानूनी बाध्यताओं के कारण पटना साहिब से दिया उम्मीदवार, महागठबंधन में दरार नहीं

मुकेश सहनी बोले- कानूनी बाध्यताओं के कारण पटना साहिब से दिया उम्मीदवार, महागठबंधन में दरार नहीं

PATNA : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देने को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सफाई दी है। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार महागठबंधन में कोई दरार नहीं है। चुनाव आयोग के नियमों के तहत ऐसा किया गया है। बता दें कि पटना साहिब से वीआईपी ने रीता देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग के नियम के तहत राज्य पार्टी की मान्यता के लिए कम से कम 10 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ना जरुरी होता है। इस हिसाब से चार सीट होती है। उन्होंने  कहा कि महागठबंधन के तहत हमारी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में चुनाव आयोग के नियम को देखते हुए हमने पटना साहिब से चौथे उम्मीदवार का नामांकन कराया है।

वीआईपी के अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि इसको लेकर महागठबंधन में कोई दरार नहीं है। कानूनी मजबूरी के कारण ही पटना साहिब में उम्मीदवार दिया गया है। उन्होंने कहा कि नामांकन वापस ले लिया जाएगा।

Suggested News