बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में मुखिया संघ ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, 19 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

खगड़िया में मुखिया संघ ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, 19 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

KHAGARIA : बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर खगड़िया में भी आज मुखिया महासंघ ने राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया। अलग- अलग ग्राम पंचायतों के मुखिया समाहरणालय के सामने जुटे और 19 सूत्री मांगों के समर्थन में न केवल विरोध प्रदर्शन किया। बल्कि राज्य सरकार के हाल के आदेशों की प्रतियां को भी जलाया।

इस दौरान  प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन के बाद जिला मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में संघ का एक शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात की। संघ की ओर से 19 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना को ब्रेडा कंपनी से लेकर ग्राम पंचायत को सौंपने, मुखिया को सुरक्षा मुहैया कराने, मुखिया की मृत्यु या हत्या होने पर 50 लाख मुआवजा देने आदि की मांग की गई। 

इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार लगातार ग्राम पंचायतों के अधिकारों को सीमित कर रही है। जिससे ग्राम पंचायतों का विकास प्रभावित हो रहा है। संघ अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 27 फरवरी को पटना में प्रदर्शन करेंगे।

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट 

Editor's Picks