पटना में दिनदहाड़े मर्डर, पड़ोसी ने मामूली बात में युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

पटना में दिनदहाड़े मर्डर, पड़ोसी ने मामूली बात में युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

पटना। जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में बुधवार को मामूली बात पड़ोसी ने युवक की गोली मारकर मौत के घाट उतार दी। मृतक राहुल कुमार 25 वर्ष। नौबतपुर के इब्राहिमपुर निवासी अनिल सिंह का पुत्र था। बताया जाता है कि बुधवार को मामूली बात को लेकर राहुल से उसके दोस्तों के बीच कहां सुनी हुई। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। 

इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया। कुछ समय बाद युवक वहां राहुल के सिर में गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही राहुल गांव की तरफ भागने लगा, लेकिन वह रास्ते में बेहोश होकर गिर गया। ग्रामीणों ने घटना के सूचना पीड़ित के परिजनों को दी। 

मौके पर पहुंचे परिजनों ने राहुल को आनन-फानन में एम्स में ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नौबतपुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Find Us on Facebook

Trending News