पटना की सड़कों पर DGP सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे इधर अपराधियों ने कार सवार युवक की गोली मार हत्या कर दी

Patna:अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने चार पहिया वाहन चालक को गोली मार दी है। जिसमें उसकी मौत हो गई है घटना पटना के बेउर थाना क्षेत्र की है जहां सिपारा के पास घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मारी है। 


मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक चार पहिया वाहन चालक को गोलियों से भून डाला है। जिसके बाद युवक को  इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं बाइक सवार हमलावर हथियार लहराते हुए मौका ए वारदात से फरार होने में सफल हो गए हैं। घटना के पीछे के कारणों का कुछ पता नही चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।