बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिला पार्षद के पति का मर्डर : तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'जदयू की पुलिस कार्यकर्ता वाला फर्ज़ निभाती रही, उधर हत्या हो गयी'

जिला पार्षद के पति का मर्डर : तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'जदयू की पुलिस कार्यकर्ता वाला फर्ज़ निभाती रही, उधर हत्या हो गयी'

पटना. पूर्णिया में नव निर्वाचित जिला पार्षद के पति और पूर्व जिला पार्षद  विश्वजीत सिंह उर्फ रिटू सिंह की हत्या के बाद बिहार में एक बार फिर सियासी बवाल मच गया है. इस हत्या में बिहार सरकार के मंत्री व धमदाहा की विधायका लेसी सिंह का भतीजा आशीष सिंह के नाम आने के बाद बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मामले को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किया और नीतीश सरकार को कटघरे में घेरा. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'नव निर्वाचित जिला पार्षद ने बिहार पुलिस अर्थात् जेडीयू पुलिस सह कार्यकर्ता को लिखित शिकायत की थी कि जेडीयू की बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह का भतीजा उनकी हत्या करवा सकता है, लेकिन जेडीयू पुलिस अपना कार्यकर्ता वाला फर्ज़ निभाने में तत्पर रही और उसकी हत्या हो गयी.'

तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जदयू पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, बिहार से अच्छा क़ानून का राज कहीं होगा क्या, जहाँ पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो, जहाँ पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, जहां पुलिस ही थानों से शराब बेचती हो, जहाँ पुलिस सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप मेन कार्य करती हो?'


Suggested News