बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दोस्ती का कत्ल : उप सरपंच अपने दोस्त को घर से बुलाकर ले गया और फिर मार दी गोली

दोस्ती का कत्ल : उप सरपंच अपने दोस्त को घर से बुलाकर ले गया और फिर मार दी गोली

KATIHAR : कटिहार में फिर से एक बार भरोसे का कत्ल हुआ है, जिन दोस्तों के टोली के साथ मोहम्मद रहीम ने भरोसा करते हुए खेती शुरू किया था और सोचा था कि कुछ अच्छा आमदनी हो जाएगा तो जिंदगी को कुछ बेहतर कर पाएंगे, उसी दोस्तों ने घर से बुलाकर मोहम्मद रहीम को गोली मारकर हत्या कर दी।

सेमापुर थाना क्षेत्र के वैसागोविंदपुर कुंडा राही के पास हुये 3 दिन पहले मोहम्मद रहीम की हत्या के मामले में जो बातें सामने आई है वह काफी चौंकाने वाला है, हत्या के बाद मोहम्मद रहीम की पत्नी सुल्ताना परवीन ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया था कि उनके दोस्त मोहम्मद सोहराब जो गांव के उपसरपंच भी है उसने अपने दो और साथी मोहम्मद निजाम और मोहम्मद रुदल के साथ उसे घर से बुलाकर ले गया था, कुछ लोगों के माने तो इस दौरान नशा के विवाद को लेकर बहस इतना तेज हो गया की चारों पार्टनर में से तीन ने मिलकर मोहम्मद रहीम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, 

घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस के दबिश के बाद पहले मोहम्मद निजाम को गिरफ्तार किया गया और फिर पुलिस ने मोहम्मद रुदल और मोहम्मद सोहराब को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की मानें तो मोहम्मद सोहराब अपना चेहरा बदल कर बंगाल भागने के फिराक में था, इस दौरान पहले से चेहरे पर दाढ़ी रखने वाले मोहम्मद सोहराब ने दाढ़ी कटवा कर सिर्फ मूछ रखवाया था लेकिन फिर भी उनके यह तरीका काम नहीं आया और पुलिस ने उप सरपंच मोहम्मद सोहराब के साथ अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस भी प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह दोस्ती में अचानक हुये बहस के बजह से दुश्मनी के कारण ही गोली मारने के बात को मान रहे हैं और इसी एंगल से जांच भी जारी है

घटना के बाद से ही मृतक मोहम्मद रहीम के परिजन यह बता रहे थे की उपसरपंच मोहम्मद सोहराब पहले से ही अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और वह अवैध हथियार भी रखता था लेकिन अपने रसूख के बल पर वह गांव के लोगों को डरा कर रखा था और उसी ने इस हत्या को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाया है।



Suggested News