BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़, ज्वेलरी दुकान से हथियार के बल पर लूटे लाखों के गहने

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल आसमान चढ़कर बोल रहा है। शनिवार को पुलिसिया कार्रवाई से बेखौफ हुए हथियार से लैस 3 अपराध कर्मी शहर के बीचो बीच स्थित पंकज मार्केट के समीप बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर के तरफ जाने वाले सड़क किनारे स्थित ज्वेलरी शॉप को दिनदहाड़े लूटने पहुंचे थे । जिसमें से एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट के समीप स्थित मिर्ची मंडी के पास का बताया जा रहा है। हथियार से लैस तीन बेलगाम अपराध कर्मियों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। हालांकि स्थानीय लोगो और पुलिस की मुस्तेदी की वजह से एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। 

हालांकि कितने की लूट हुई है अबतक इसका खुलासा नही हो पाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने कहा कि एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालाँकि सूत्रों से पता चल रहा है की करीब चार लाख रूपये के ज्वेलरी की लूट हुई है।

Nsmch
NIHER

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट