MUZAFFARPUR NEWS : पति ने गोली मारकर की हत्या, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

मुज़फ़्फ़रपुर: मुज़फ़्फ़रपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक स्थित एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया हैं. गोली की आवाज़ से इलाके की दहशत का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार आप को बता दें कि परिवारिक विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया.

गोली की आवाज़ से जब आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो वही आरोपी पति मोहम्मद विश्मिल्ला मौके से फरार हो गया. इधर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी कड़ी में घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मौत की गुत्थी सुलझाने पहुंचे स्थानीय पुलिस ने जांचपड़ताल करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया और जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद घर पर जब शव पहुँचा तो इलाके में मातम छा गया हैं. मामले में नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का हैं मामले की आरोपी पति मोहम्मद विश्मिल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.