मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आठ सौ जिन्दा कारतूस के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहाँ पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 800 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है।
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गयाघाट के बेनीबाद ओपी इलाके से DIU की विशेष टीम ने हथियार तस्कर आशिक़ अंसारी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 800 जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल बरामद किया गया है।
आपकों बताते चलें कि आरोपी तस्कर आशिक अंसारी को गयाघाट के बेनीबाद ओपी थाना क्षेत्र के थरमा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस तमाम लिंक को खंगालने में जुटी है। हालाँकि आरोपी तस्कर के पास से मिले 800 राउंड जिंदा कारतूस कही न कही मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए अच्छी कामयाबी मानी जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट