MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के निर्देश के बाद राजकीय रेल पुलिस के द्वारा विगत दिनों रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम असमाजिक तत्वों पर निगरानी अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी मार्गरक्षी दल के द्वारा जांच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों एवम ट्रेनों में विशेष सघन जांच अभियान चलाई जा रही है इसी क्रम में विशेष अभियान के दौरान किशनपुर रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद गतिमान ट्रेन संख्या 02528 डॉ कमलगंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस से प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद मंडल उर्फ कुलदीप, उम्र-26 वर्ष, पे० विन्देश्वर मंडल, सा. सिमराहा, वार्ड सं.-11, थाना नदी, जिला सुपौल को चोरी के तीन (03) मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर समस्तीपुर रेल थाना कांड सं0-209/23 में जेल भेजा गया।
तो वही रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-08 के पश्चिम अंतिम छोर से 70 गज पश्चिमी रेलवे ट्रैक से उतर झाडी में मो. सुलेमान, उम्र 18 वर्ष, पे. मो. असलम, सा. माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी वार्ड सं. 08, थाना काजी मोहम्म्दपुर, जिला मुजफ्फरपुर को चोरी के 02 मोबाइल 01 ब्लेड का टुकडा- तथा एटीमान टैबलेट 02mg के 17 पीस के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-320/23, में जेल भेजा गया तथा अन्य 04 नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इन दिनो ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के सदस्य मोबाइल छिनतई गिरोह और शराब कारोबारीयो पर नकेल कसने को लेकर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाई जा रही है और आगे भी इस तरह के आभियान इन अपराधियो और शराब कारोबारियों के खिलाफ़ रेल पुलिस के द्वारा जारी रहेगा ताकी आम लोग रेल से अपनी यात्रा सुरक्षित और निर्भीक होकर कर सकते हैं