बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा को सीएम नीतीश ने दी विकास की सौगात, इन योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

नालंदा को सीएम नीतीश ने दी विकास की सौगात, इन योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

NALANDA : बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पथ निर्माण विभाग की लगभग 5024 करोड़ लागत की कुल 217 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस क्रम में नालंदा जिला स्थित पथ निर्माण विभाग की 6 सड़क योजनाओं का उद्घाटन एवं दो पुल निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

बिहटा-सरमेरा एसएच 78 के डुमरी- सरमेरा पथांश, राजगीर बाईपास, राज्य उच्च पथ संख्या 71 के चैनेज 22.50 KM से 62.740 KM तक उन्नयन कार्य, हिलसा-रेड़ी- चिकसौरा- बांसबिगहा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, रामघाट(NH-30A) से बेरथू पथ के लच्छूबिगहा से बेरथू तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सालेपुर-धमौली वाया हडौल-बुधौल-दोसुत पथ के KM 0.00 से 8.75 में   चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

साथ ही हिलसा नूरसराय पथ के 12.92 किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य एवं चंडी- थरथरी- वेन- छबीलापुर पथ के नौवें किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य की योजना का शिलान्यास भी किया गया.

इस अवसर पर जिला स्तर से जिला पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल हिलसा/पथ प्रमंडल बिहार शरीफ, एस एच78 सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य अभियंतागण उपस्थित थे.

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News