अवैध वसूली के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े नालंदा पुलिस के जवान, बीच सड़क पर की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

NALANDA : नालंदा में दो पुलिसकर्मियों का आपस में बीच सड़क पर हाथापाईं करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 112 आपातकालीन वाहन पर तैनात दो जवानों का बताया जा रहा है। 


दरअसल सोहसराय हॉल्ट के समीप 112 वाहन की तैनाती की गई है। लेकिन जिस मकसद से इसकी तैनाती की गई है। उस मकसद पर खड़ा न होकर ये लोग शराब और बालू कारोबारी से अवैध वसूली में लगे रहते है। 

Nsmch

इसी रुपए को लेकर आज दोनों पुलिस कर्मियों में पहले तू तू में में हुई। उसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगा। दोनों का बीच सड़क लड़ाई करते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वहीं वायरल वीडियो पर एसपी अशोक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा की 112 पटना से संचालित होता है। लेकिन दोनों जवान नालंदा पुलिस के हैं। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट