स्कूल से 30 बच्चों का काट दिया नाम, एक दिन पहले एससीएस केके पाठक ने किया था विद्यालय का दौरा

PURNIA : लगातार तीन दिन स्कूल नहीं आने पर बच्चों का नाम काटने को लेकर एसीएएस केके पाठक के आदेश का अक्षरशः पालन करना शुरू कर दिया गया है। पूर्णिया के राजकीय कृति राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय भी गए थे जहां उनके निर्देश पर 30 बच्चे का नाम भी काट दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही इस स्कूल में केके पाठक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने नियमित स्कूल नहीं आनेवाले बच्चों के नाम काटने के निर्देश दिए थे। बता दें शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद यह पहला मामला है, जब एक साथ 30 बच्चों का नामांकन काट दिया गया है।
स्कूल प्रबंधन भले ही यह कह रही है जिन बच्चों के नाम काटे गए हैं, वह नियमित स्कूल नहीं आते थे। लेकिन इसकी दूसरी वजहें भी सामने आई है। इस विद्यालय में बच्चों की संख्या के हिसाब से वर्ग कक्ष नहीं है लिहाजा बच्चे बाहर में घूमते मिल जाएंगे । विद्यालय की छात्रा भी कहती है की बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । वही विद्यालय के प्रिंसिपल की माने तो प्लस टू में 12 शिक्षकों की जरूरत है जहां महज चार शिक्षकों से कम चलाया जा रहा है । साथ ही बच्चों की बढ़ती संख्या के हिसाब से वर्ग कक्षा का भी अभाव है जिसकी व्यवस्था की जा रही है।
ऐसे में केके पाठक द्वारा दिया गया निर्देश कही विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव के वजह से तो नहीं है या फिर सच में बच्चों को विद्यालय तक लाने के कारण नाम काटा जा रहा है । इस विद्यालय में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखकर विद्यालय प्रधान ने नए वर्ग कक्षा का निर्माण भी शुरू किया है ।