16 महीने बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार, रात्रि भोज के लिए राष्ट्रपति का आया है बुलावा

16 महीने बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार, रात्रि भोज के लिए राष्ट्रपति का आया है बुलावा

PATNA : लगभग 16 महीने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे। मौका होगा जी-20 के विदेशी मेहमानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए रात्रि भोज का। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राष्ट्रपति ने निमंत्रण दिया है। बताया गया कि नीतीश कुमार इस भोज में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली रवाना होंगे। बता दें कि राष्ट्रपति ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस विशेष रात्रि भोज में आमंत्रित किया है। 

मई 2022 के बाद से मोदी – नीतीश नहीं मिले

लंबी अवधि के बाद यह मौका होगा जब किसी आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी कार्यक्रम में होगी। आखिरी बार पिछले वर्ष मई में जबपीएम विधानसभा के कार्यक्रम में पटना पहुंचे थे तब उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई थी। 

इसके बाद बिहार में सरकार बदल गई। बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अपनी सरकार बनाई। हालांकि इसके बाद कई मौके पर दोनों नेताओं के मिलने की संभावनी बनी। जिसमें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से लेकर नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री को शामिल होना था। लेकिन हर बार नीतीश कुमार इस बैठक में जाने से बचते रहे।

निमंत्रण पत्र को चल रहा है विवाद

राष्ट्रपति द्वारा जी-20 के विदेशी मेहमानों को दिए जा रहे भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र बंटा है उस पर विपक्ष ने इस बात को लेकर आपत्ति जता रखी है कि उसमें प्रेसिडेंट आफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट आफ भारत लिखा है। कांग्रेस सहित विपक्ष के सभी दलों ने इस पर एतराज जताया हुआ है।

Find Us on Facebook

Trending News