BEGUSARAI : बिहार में AISF का ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में 28 सितंबर भगत सिंह के जन्मदिन पर किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। जिसका मुख्य मकसद बिहार में गिरती हुई शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाना एवं नई शिक्षा नीति में अविलंब सुधार लाना है। साथ ही राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग सहित दर्जनों मांगों को लेकर एक बड़ा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसका स्थल बेगूसराय के गणेश दत्त महाविद्यालय में आयोजित होना है। जिसको लेकर अभी से AISF के कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय के तमाम कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से संवाद एवं संपर्क अभियान किया जा रहा है।
साथ ही साथ छात्रों को सदस्यता ग्रहण भी कराया जा रहा है ताकि बिहार में गिरती हुई शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर यह तमाम छात्र-छात्राएं सरकार के इस दोहरी नीति के खिलाफ हल्ला बोल सके। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा वर्षों से छात्र-छात्राओं को हो रही कई कठिनाइयां से निजात के साथ बेंच डेस्क की व्यवस्था भी समुचित रूप से हो सके। ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छात्र नेता अमीन हमजा एवं अमरेश कुमार ने बताया कि अभी तक सैकड़ो छात्र-छात्राओं को सदस्यता ग्रहण कराया गया है और यह सिलसिला अभी भी कई कॉलेजों में जारी है। साथ ही साथ गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों के बीच एक उच्चतर संवाद भी किया जा रहा है। शहर क्या गांव क्या कस्बे तक इस मुहिम को जोरों शोर से दिनरात करके चलाया जा रहा है। साथ ही साथ दीवाल लेखन का कार्यक्रम भी जोरशोर चल रहा है।
उन्होंने अनुमान लगाया है कि 28 तारीख को होने वाली सम्मेलन में कहीं से कोई चूक ना हो। छात्र-छात्रा AISF के बैनर तले अपनी बातों को बुलंदियों से रख सके। ताकि सरकार इन चीजों पर गंभीरता दिखाएं और गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। आपको बता दे इस कार्यक्रम में भारत के तमाम राज्यों से कई छात्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल बेगूसराय में शिरकत करेंगे और यहां की छात्र-छात्राओं की मूलभूत समस्याओं से ना सिर्फ रूबरू होंगे। बल्कि उनके समस्या के निदान के लिए एकजुटता से इस सम्मेलन द्वारा सरकार की कानों तक दस्तक दे सके।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट