बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में युवा मतदाताओं का जोश, पहली बार 13 हजार 140 युवा करेंगे मतदान

नवादा में युवा मतदाताओं का जोश, पहली बार 13 हजार 140 युवा करेंगे मतदान

नवादा: आम चुनाव में युवा मतदाताओं का जोश देखते बनता है। ऐसे में मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सबसे अधिक जागरूक माने जाते है। पहली बार मत डालने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. नवादा जिले में इस बार 13 हजार 140 युवा मतदाता पहली बार वोट करेंगे। ये ऐसे मतदाता हैं जिनका हाल ही में मतदाता सूची में नाम दर्ज हुआ। इन्हें इपिक कार्ड दिया गया। रामनगर नवादा के सुमित कुमार कहते हैं उन्होंने अब तक कभी भी वोट नहीं किया। वो 11 अप्रैल को पहली बार अपना वोट देंगे। सुमित की तरह ही नवादा जिले के हरेक विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे सैकड़ों युवा मतदाता हैं। जो लोकतंत्र में पहली बार वोट देने को उत्सुक हैं। पढ़े-लिखे ये मतदाता अपनी पसंद के सुयोग्य उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

चुनाव परिणामों में 40 साल तक के वोटरों की राय सबसे अहम

चुनाव विश्लेषणकर्ताओं की राय में युवा मतदाताओं की एक-एक वोट उम्मीदवारों की जीत-हार में बड़ा महत्व रखती है। यह वह तबका होता है जो अपना निर्णय खुद करना जानती है। इस उम्र के मतदाताओं में ज्यादातर वोटर पढ़े-लिखे होते हैं। 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की सफर करने के दौरान इनमें राजनीति की अच्छी समझ हो जाती है। लोकतंत्र में इन्हें डिसाइडर वोटर की संज्ञा दी गई है।

नवादा जिला के हरेक वोटर के मन में वैसे तो तरह-तरह के अपने-अपने मुद्दे होते हैं। लेकिन इनमें से यदि युवा वोटरों की बात करें तो इनके लिए बुनियादी विकास की जरूरतें ही जेहन में रहती हैं। मसलन इलाके में शिक्षा की बेहतर अनुकूलता, पेयजल, साफ-सुथरा परिवेश, चौड़ी सड़कें व सुरक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से रहते हैं। नवादा शहर के युवाओं की जेहन में इस बार शहर का सौंदर्यीकरण के नाम पर छलावा, पार्क की जरूरत, जगह-जगह कूड़े-कचरे व गंदगी की भरमार जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

ग्राफिक्स:

उम्र के मतदाता-वोटर की संख्या

18-19 साल-13140

20-29 साल-414542

30-39 साल-426448

40-49 साल-343267

50-59 साल-231566

60-69 साल-143055

70-79 साल-71243

80 साल से उपर- 33332

Suggested News