नवादा और गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की मोबाइल और लैपटॉप के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

NAWADA: नवादा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार बीते 14 अगस्त को भी शातिर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं आरोपी का एक साथी अभी भी फरार है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर चोर को अकबरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक डेल कंपनी का लैपटॉप भी बरामद की गई है। 

बता दें कि नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि चोरी की आवेदन मिलने के बाद अनुसंधान शुरू की गई और फिर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुलाना गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह के पुत्र राजू कुमार को एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। राजू को विशेष पूछताछ भी की जा रही है। आपको बता दें कि 14 अगस्त को सद्भावना चौक स्थित एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद दुकान संचालक के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। चोरी की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने अनुसंधान शुरू की और फिर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं बोधगया थाना की पुलिस ने भी लूटकांड का उद्भेदन कर मोबाइल लूट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान फतेहपुर थाना इलाके के धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में एसडीपीओ अजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 15 जून को नदी तटीय निरंजना रिसोर्ट के पास एक युवती से दो युवकों ने मोबाइल की लूट की घटना का अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित ने बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Nsmch
NIHER

इस मामले में बोधगया थाना की पुलिस ने मामले की अनुसंधान करते हुए दो महीने बाद लूट की मोबाइल के साथ इस्तेमाल करने वाले युवक धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही लूट की घटना का अंजाम देने वाले दो लुटेरे को नाम खोल दिया है। एसडीपीओ ने कहा की बहुत जल्द ही उन दोनों को भी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान बोधगया थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा अपर थाना प्रभारी रंजीत कुमार भी मौजूद रहे।

नवादा से अमन, गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट