NAWADA FIRE : नवादा अग्निकांड की जांच करेगा राजद, तेजस्वी ने बनाई सात सदस्यों की टीम

NAWADA FIRE : नवादा अग्निकांड की जांच करेगा राजद, तेजस्वी ने

NAWADA : राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा 7 सदस्य टीम गठन कर कर नवादा भेजा गया है। जहां उदय नारायण चौधरी के देखरेख में  कृष्णा नगर के मामला की जांच की गई है. जांच के दौरान उदय नारायण चौधरी के द्वारा बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया है।  

उदय नारायण चौधरी के द्वारा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि इस पूरी घटना के पीछे सरकार जिम्मेवार है गरीब परिवार को रहने के लिए कोई पर्चा नहीं दिया गया है। आज दो लोगों के बीच लड़ने का काम स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई है। 

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 7 सदस्य टीम का गठन किया है. यहां पर हम लोगों ने आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किए हैं. और मुलाकात के दौरान पुलिस परिवारों के द्वारा कई अहम जानकारी हम लोगों को दिया गया है।

Nsmch
NIHER

REPORT - AMAN SINHA