नवादा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निलंबित...गोपलगंज में प्रभारी DEO रहते किया था घपला

पटनाः नवादा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम चौधरी को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन पर गोपालगंज में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रहते भारी गडबडी का आरोप है।

गोपालगंज के तत्कालीन डीईओ पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरूपयोग कर शिक्षकों की पदस्थापना में अनियमितता बरती।साथ हीं सरकारी निर्देशौं का उलंघन करने  का भी आरोप है।

गोपालगंज के डीएम ने  आरोपी अधिकारी पूनम चौधरी उऩ तमाम आरोप पर प्रमाण के साथ प्रपत्र –क गठित कर कार्रवाई के लिए विभाग को भेज दिया था।

उसके बाद शिक्षा विभाग ने डीएम द्वारा लगाए गए आरपों को प्रथम दृष्टया सही पाया ।उसके बाद आज 20 अगस्त को आरोपी डीपीओपूनम चौधरी को निलबिंत किया गया है।निलंबन अवधि में पूनम चौधरी का मुख्यालय आरडीडी छपरा का कार्यालय निर्धारित किया गया है।