नवादा में बड़ा हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौत 2 घायल

Nawada: जिले के एनएच 31 पर बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया है जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई है दो लोग घायल हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना भी मौके पर पहुंचे हैं.

स्थानीय लोगों की माने तो एक ही बाइक पर सवार होकर चार लोग आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. 

एक को पटना रेफर किया गया जिसकी हालत चिंताजनक है सभी युवक भदौनी छोटी दरगाह का रहने वाला बताया जा रहा है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए है. लोगों ने एनएच को जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच हालात को काबू करने की कोशिश में जुटी है.