बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने पहुंचे नवादा सांसद, क्षेत्र के विकास कार्य सहित महाबोधि एक्सप्रेस को किउल तक विस्तार करने की रखी मांग

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने पहुंचे नवादा सांसद, क्षेत्र के विकास कार्य सहित महाबोधि एक्सप्रेस को किउल तक विस्तार करने की रखी मांग

NAWADA : नवादा सांसद चंदन सिंह ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने नवादा लोकसभा क्षेत्र में लंबित रेल परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का आग्रह किया। इसकी जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण कुमार बबलू ने बताया कि सांसद ने मुलाकात के दौरान ज्ञापन सौंपा। रेलमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने रेलवे बोर्ड में स्वीकृति हेतु लंबित परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने का विशेष आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि यह सारी योजना 2005 06 से 2019-20 तक हुए , जिसमें चार सर्वे शत - प्रतिशत तथा एक सर्वे 90 फीसद तक हो गया है। जिसमें नवादा गिरिडीह भाया सतगावां 130 किमी , पावापुरी- नवादा 35 किमी , बांका नवादा भाया जमुई 149 किलोमीटर नवादा लक्ष्मीपुर रेल लाइन 137 किलोमीटर बिहार शरीफ नवादा 40 किलोमीटर साथ ही संसद ने संख्या 11427-11428 पुणे जसीडीह का ठहराव नवादा में करने गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12397-12398 को किउल तक विस्तार कर उसका ठहराव नवादा में करने का आग्रह किया है।

सांसद ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र बहुत पिछड़ा होने के कारण बहुतायत लोग रोजगार हेतू एवं छात्र - छात्राओं का बेहतर शिक्षण हेतू महानगरों में जाना होता है । इसलिए इन ट्रेनों का ठहराव नवादा में होना नितांत आवश्यक है ।

Suggested News