NAWADA : नवादा जिले के पोक्सी गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। 24 घंटा के बाद मृतक की शव बाहर निकाला गया, जिसके बाद गांव के लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई है। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव में मंगलवार को तालाब में डूबे युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से तालाब की सतह पर कीचड़ में फंसे शव को ढूंढ निकाला। ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि एक जगह से बुलबुला निकल रहा है। तुरंत इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया। जहां से शव को ढूंढ निकाला गया। शव मिलते ही ऑपरेशन में जुटे एसडीआरएफ की टीम एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है
बता दें कि मंगलवार की सुबह दोस्तों के साथ तालाब में स्नान के दौरान आनंदी मिस्त्री के न 21 वर्षीय नाती नीरज कुमार तालाब में डूब गया था। दोस्तों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, परंतु असफल रहे। तालाब की दस से पंद्रह फुट थी। वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद भी शव बरामद नहीं किया जा सका था। इधर, युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा है। युवक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। उसकी मौत से हर कोई मर्माहत दिखा।
दूसरी ओर, पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बार भी प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि थानाध्यक्ष एवं सीओ कई घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बीडीओ के प्रति नाराजगी भी जताई एवं बुधवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा से संबंधित मामले में शिकायत भी की है।
REPORT - AMAN SINHA