नवादा एसपी ने 5 थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप, इस वजह से हुई कार्रवाई

NAWADA. नवादा में एसपी की बड़ी कार्रवाई देखने को थाना प्रभारियों पर हुई है. एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया है कि काशीचक थाना प्रभारी नवीन कुमार सिन्हा, नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम, रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी, पकरीबरामा थाना प्रभारी नीरज कुमार, रूपौ शाहबाज खान को लाइन हाजिर किया गया है। 

एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष के विरुद्ध कई शिकायतें थी, जिसके बाद पांचों थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

 बता दें कि इन दिनों नवादा के पुलिस कप्तान के द्वारा अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। अब काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।

Nsmch