NDA में हो गया सीटों का बंटवारा,जेडीयू 122 तो भाजपा को मिली 121 सीटें

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर JDU लड़ेगी, तो वहीं बीजेपी 121 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जेडीयू को 122 सीटें मिली है. इसी में से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें दी गई हैं. वहीं बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं. उसी 121 सीटों में से भाजपा मुकेश साहनी को भी एडजस्ट करेगी. हम लोगों ने बिहार में कितना काम किया है सबको पता है. सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको कुछ पता कहा है, बिहार में कितना काम हुआ है उससे पहले मेरे शासन काल और उससे पहले का काम देख लें.