पटना में 10 जुलाई से क्या खुलेगा और किस पर रहेगी पाबंदी,जानिए पूरा डिटेल......

PATNA :  राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पटना जिला में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. शुक्रवार से राजधानी पटना में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन  लगाया जाएगा जो कि 16 जुलाई तक लागू रहेगा. ऐसे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी अन्य चीजों को पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान राजधानी पटना में लोगों को कौन-कौन सी सेवा मिल सकेगी पूरी लिस्ट देखिए - 

ये सेवाएं चालू रहेंगी :-

- इस लॉकडाउन के दौरान हॉस्पिटल और मेडिकल से संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी

- पीडीएस, राशन की दुकान, फल, सब्जी, दूध, डेयरी, मीट, मछली, एनिमल फूडर की सेवाएं पहले की तरह ही चालू रहेंगी.

-  सरकारी आदेशों के मुताबिक इन सेवाओं के टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है. दुकानें दो शिफ्ट में पहली सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे और दूसरी शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी.


- लॉकडाउन के दौरान बैंक, इंश्योरेंस और एटीएम (ATM) सेवा पहले की तरह ही जारी रहेगी.

- मोबाइल, इंटरनेट सर्विस, केबल सर्विस, आईटी इत्यादि सिर्फ जरूरी कामों के लिए खुलेंगे.

- पहले की तरह ही ऑनलाइन सेवा जिसमें फ़ूड भी शामिल है चालू रहेंगी.

- पटना में पहले की तरह ही पेट्रोल पंप, LPG गैस की सेवा शुरू रहेगी.


ये सेवाएं बंद रहेंगी :-

- 10 से 16 जुलाई तक पटना में केंद्र सरकार के कार्यालय पूरी तरीके से बंद रहेंगे. इसके तहत सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स, पेट्रोलियम, CNG, LPG, PNG, आपदा प्रबंधन, पोस्ट ऑफिस, NIC की सेवाएं नहीं आएंगी और ये पहले की तरह ही चालू रहेंगी

- बिहार सरकार के दफ्तर भी इस लॉकडाउन की अवधि में बंद रहेंगे लेकिन इसके तहत (पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, आपातकालीन सेवा, बिजली ऑफिस, आपदा विभाग की सेवाएं पहले की तरह ही चालू रहेंगी)

- लॉकडाउन के दौरान एयरपोर्ट या फिर बस स्टेशन से भी घर जाने में परेशानी नहीं होगी. लोग इस दौरान सार्वजनिक वाहनों का उपयोग कर सकेंगे.