MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक महिला के द्वारा घर में फंदे से झूल कर सुसाईड करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब उस मामले में महिला को पति द्वारा टॉर्चर करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बडी तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि news 4 nation नहीं करता है। लेकिन बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव का है। जहाँ बीते दिनों इसी गांव की रहने वाली अंजुम ने घर में लगे फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मध्यस्थता करके पूरे मामले को रफा दफा कर दिया था। लेकीन अब एक बार फिर उस मामले में नया मोड़ आ गया है। जहाँ मृतिका अंजुम का पति मोहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा उसे दहेज के लिए कहा जा रहा है और बात बात पर छोड़ने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद मृतिका अंजुम ने अपने पति के बातो से परेशान होकर सुसाईड कर लिया।
बताते चले की मृतक अंजुम अपने ही गांव के रहने वाले मोहम्मद सलाउद्दीन से प्यार करती थी। जिसके बाद जब परिजनों को इस बात की जानकारी चाहिए तो परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों की शादी कर दी गई। लेकिन शादी के बाद भी लगातार मृतिका अंजुम के पति मोहम्मद सलाउद्दीन लगातार अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता था और बात-बात पर छोड़ देने की धमकी देता था।
इससे परेशान होकर मृतिका अंजुम ने अपने घर में ही लगे फंदे से झूमकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। अब देखना होगा कि इस नए ऑडियो के सामने आने के बाद औराई थाना की पुलिस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कारवाई करती है। क्या मृतिका अंजुम को पुलिस न्याय दिला पाती है या फिर पूरा मामला ठंडा बस्ती में ही सिमट कर रह जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट