बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब कारोबार पर बैन लगाने के लिए मद्य निषेध विभाग का नया तरीका, ड्रोन के जरिये हो रही निगरानी

शराब कारोबार पर बैन लगाने के लिए मद्य निषेध विभाग का नया तरीका, ड्रोन के जरिये हो रही निगरानी

पटना. बिहार में शराब कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए मद्य निषेध विभाग ने नया तरीका अपनाया है. शराब पर रोक लगाने के लिए विभाग अब ड्रोन से निगरानी शुरू कर दिया है. पटना के दीघा घाट क्षेत्रों में ड्रोनों से निगरानी किया जा रहा है. इससे शराबबंदी कानून को सफल बनाने में आसानी होगी.

दियारा क्षेत्र होने की वजह से पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाती है और शराब कारोबारी पुलिस छापेमारी से पहले ही फरार हो जाता है. इसलिए इस क्षेत्र में शराब पर बैन लगाने के लिए मद्य निषेध विभाग ने ड्रोन तैनात किया है. इसके जरिये शराब तस्करी पर निगरानी की जाएगी.

विभाग ने बताया कि दिन और रात दोनों में ड्रोन की मदद से अवैध शराब पर निगरानी रखी जाएगी. इस ड्रोन में नाइट विजन कैमरे लगे हैं, जिसकी सहायता से रात में भी शराब कारोबार पर नजर रखी जाएगी.

Suggested News