भागलपुर में फुफेरी बहन के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता हुई नवविवाहिता, जाँच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से 11 जून से एक नवविवाहिता साथ में उसकी फुफेरी बहन लापता हो गई। जिसके संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की 11 जून को सुबह 10:30 बजे के आसपास नवविवाहिता और उसकी फुफेरी बहन सूट सिलाने के लिए नवगछिया बाजार की ओर निकली।
लेकिन शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद घर के लोगों ने दोनों का खोजबीन शुरू किया। साथ ही आसपास अपने संबंधियों से भी दोनों के बारे में जानकारी ली। लेकिन दोनों की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। नवविवाहिता के परिजनों ने उनसे उनके मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद उन्होंने रंगरा ओपी में प्राथमिक दर्ज कराई।
नवविवाहिता का नाम चांदनी कुमारी, जो भवानीपुर की है। जबकि साथ में उसकी फुफेरी बहन अनु कुमारी रंगरा की रहनेवाली है। कुछ दिन पहले ही नवविवाहिता की शादी 26 मई को हुई थी। पास के ही चक्रामी गांव में सचिन कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा की मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही दोनों की तलाश कर ली जाएगी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट