बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NEWS 4 NATION EXCLUSIVE, जानिए बिहार में कैसे पहुंचती है शराब

NEWS 4 NATION EXCLUSIVE, जानिए बिहार में कैसे पहुंचती है शराब

पटना: बिहार में शराबबंदी को कामयाब बनाने के लिए 5 साल से नीतीश कुमार मेहनत कर रहे हैं. 1 अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू हुआ था. लेकिन अभी तक शराब पर लगाम नहीं लग पाया है.रोज बिहार में भारी मात्रा में  शराब बिहार पहुंचता है.पहुँचता कैसे है ये बड़ा सवाल है और आज आप को मिलेगा सटीक जवाब हमारे पास कुछ आंकड़े है जो की चौकाने वाले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के मुताबिक महराष्ट्र से ज्यादा बिहार में शराब की खपत है.

NFHS के सर्वे में पता चला अभी भी बिहार के ग्रामीण इलाकों में 14.05 फीसदी, जबकि महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में 13.9 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. बिहार के शहरी इलाकों में 15.8 फीसदी, वहीं महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में 14.7 फीसदी लोग शराब पीते हैं. 

आप को बताते है बिहार में कैसे पहुंचती है शराब

  • चावल की बोरी के बीच छुपाकरशराब तस्कर शराब लाते है.
  • कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल में डाल कर लाई जाती है शराब.
  • झारखण्ड, बंगाल से बसों में छुपा कर शराब तस्कर शराब लाते है जो बस सुबह 3 या 4 बजे बिहार बॉर्डर में इंटर कर जाती है उसमें शराब तस्कर शराब लाते है.
  • नेपाल बॉर्डर से शराब तस्कर शराब लाते है. 
  • शराब तस्कर ज्यादातर महिलाओं का इस्तेमाल शराब पहुँचाने के लिए करते हैं.
  • यूपी से सटे हुए इलाका से जैसे भोजपुर,गोपालगंज,भभुआ इन रास्तों से शराब तस्कर शराब आसानी से सप्लाई करते हैं.
  • मछली लदे ट्रक से शराब तस्कर शराब लाते है.
  • पुलिस की मिलीभगत से शराब तस्कर शराब लाते है मौजूदा समय में गैर प्रांतों से बिहार के लिए खूब शराब जा रही  है तस्कर हाईवे पर पुलिस की लोकेशन लेते हैं रास्ता साफ न होने पर अपना रूट बदल देते हैं वे बलुआ होते हुए धीना और कंदवा थाने से होकर ककरैत पुलिया से बिहार में प्रवेश कर जाते हैं.
  • हरियाणा, पंजाब, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल यहां से बिहार में शराब तस्कर शराब लाते है.
  • शराब की तस्करी रेल मार्ग से भी होती है ऐसा भी मामला सामने आया है.
  • चोरी की गाड़ी से शराब तस्कर शराब लाते है.
  • कार में तहखाना बनाकर शराब तस्कर शराब लाते है.
  • बिहार में कई नकली शराब फैक्ट्री भी खुल गयी है वहा से चोरी छुपे शराब की सप्लाई की जाती है.  
  • डाक पोस्टल वैन से भी शराब बरामद हो चूका है. 
  • भूसा लदे पिकअप वैन से भी शराब बरामद हो चूका है.
  • मुर्गी के साथ छिपाकर शराब तस्कर शराब लाते है.


हर वो तरीका जो एक आम आदमी और एक शातिर दिमाग सोच सकता है उसका इस्तेमाल शराब तस्करों ने शराब की सप्लाई के लिए निकल लिया है पुलिस के साथ साथ आम आदमी की भी जिम्मेदारी है की वो बिहार को शराब के जहर से बचे और बचाए. 





Suggested News