राजद के इस नेता के घर छापेमारी करने दिल्ली से पहुंची एनआईए की जांच टीम, कई आपत्तीजनक सामान किए गए बरामद

राजद के इस नेता के घर छापेमारी करने दिल्ली से पहुंची एनआईए क

GAYA : देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के सदस्य व राजद के वरिष्ठ नेता राजू जाट के डेल्हा स्थित आवास और  पैतृक आवास कोच स्थिति कठौतिया गांव में छापामारी कर कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद कर अपने साथ  मुख्यालय ले गई है।

हालांकि राजू जाट घर पर मौजूद नहीं थे एनआईए  की टीम दिल्ली से पहले अहले सुबह करीब 5:00 बजे पहुंची थी करीब 4 घंटा तक राजू जाट के परिजनों से पूछताछ करती रहे इस बीच एनआईए की  टीम मीडिया से बातचीत करने से करती रहे।

Nsmch
NIHER

 आशंका जताई जा रही है नक्सली गतिविधियो मे सलंग्न होने की आरोप की बजह से एनआईए की टीम ने छापेमारी की है राजू जाट के परिजनों ने बताया कि राजनीति साजिश के तहत राजू जाट को फसाया जा रहा है