मोतिहारी में आज भी एनआईए की टीम ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

मोतिहारी में आज भी एनआईए की टीम ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

MOTIHARI : एनआईए की टीम आज दुबारा चकिया पहुँची। बताया जा रहा है की इस दौरान एनआईए की टीम हिरासत में लिए गए दानिश के घर पर पहुँची। जहाँ तीन राज्य की NIA की टीम छापेमारी  कर रही है। जिसमें यूपी, झारखण्ड और पटना से NIA की टीम मोतिहारी पहुँची है। मिली जानकारी के मुताबिक कल रात 10 बजे से NIA मोतिहारी पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर रही है। 

बताया जा रहा है की अबतक 4 को हिरासत में लिया गया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने चार को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। वही उन्होंने एनआईए की कार्रवाई जारी होने की बात कहीं है । 

उन्होंने कहा की चकिया व मेहसी थाना क्षेत्र में एनआईए की कारवाई चल रही है। जिसमें एनआईए और मोतिहारी पुलिस के सक्रिय सहयोग से चल रहे तलाशी अभियान में अब तक कुल 4 पीएफआई संदिग्धों को संयुक्त पूछताछ के लिए संसीमित किया गया है। एनआईए और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है तथा सभी सुसंगत जानकारी ससमय साझा की जायेगी।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News