सुबह सुबह बिहार के तीन शहरों में छापेमारी के लिए पहुंच गई NIA की टीम, जानिए किसके खिलाफ हो रही है कार्रवाई

PATNA : बिहार में सीबीआई- ईडी के बाद अब एनआईए की टीम पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। एनआईए की टीम ने आज सुबह पटना सहित प्रदेश के तीन शहरों में एक साथ छापेमारी की है। इन तीन शहरों में पटना, गया और औरंगाबाद शामिल हैं।  बताया जा रहा है किराष्‍ट्रीय जांच एजेंसी यानी कि NIA ने माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्‍य विजय आर्य के कई ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा है. NIA ने विजय आर्य की जिला पार्षद बेटी और पेशे से इंजीनियर बेटे के आवास पर भी छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक, NIA ने अहले सुबह ही छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी. इससे हड़कंप मच गया. हालांकि, छापे की कार्रवाई पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं  था। 

जेल में बंद है विजय आर्य

जानकारी के अनुसार यहां जिस माओवादी सेंट्रल कमेटी के मेंबर विजय आर्य  के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, वह फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं। बेउर जेल में बंद विजय आर्य के गया जिले में स्थित करमा के पैतृक आवास और पटना के एजी कॉलोनी में एनआईए टीम ने छापेमारी की है।

Nsmch
NIHER

 बताया जा रहा है कि एजी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे से छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. वहीं, विजय आर्य के गया स्थित पैतृक आवास पर सुबह तकरीबन 4 बजे रेड डाली गई. छापेमारी को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि एनआईए ने नक्‍सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की है।

इसी साल अप्रैल में हुई थी गिरफ्तारी

25 साल से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे विजय आर्या को इस साल अप्रैल में रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास से गिरफ्तार किया गया था। बाद में गिरफ्तार नक्सली के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जिला प्रशासन उसे दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया था। उसके खिलाफ 25 साल में इतने मामले दर्ज किए गए हैं कि जो बताता कि वह किस स्तर का अपराधी रहा होगा, जिसकी जांच के लिए एनआईए की टीम पहुंची है।

25 साल में विजय आर्या पर दर्ज मामले

वर्ष थाना धारा

1995 गुरुआ 147, 148,149, 341,342, 452, 323, 324, 326,

307, 302, 380 व 364

1996 टेकारी 147, 148,149, 341, 452,307,324,323,326,333,

302,120 बी, 201, 427, 186

1996 परैया 25 व 26 आ‌र्म्स एक्ट व सीएलए एक्ट 17

2003 परैया 147, 148,149, 341, 452,307,324,323,326, 453,302, 380

2006 इमामगंज 353, 120 बी, सीएलए एक्ट 17

2006 डुमरिया 147,148,149, 379, 427, 120 बी, 435 व 307, सीएलए

एक्ट 17

2006 डुमरिया 147,148,149, 379, 427, 120 बी, 435 व 307, सीएलए

एक्ट 17, 333 व 332

2009 रोहतास 147,148,149, 379, 427, 435 व 307 सीएलए एक्ट 17

2011 बरसोई 212, 121, 124, 13,18,20,21 23 यूएपीए एक्ट एंड सीएलए

एक्ट 17

2020 रौशनगंज बांके बाजार : 147,148,149,120बी, 121 ए, 124 ए, 427, 10,13,16,18,20, यूएपीए एक्ट एंड सीएलए एक्ट 17

2009 - रोहतास थाना कांड 39/ 2009

रोहतास थाना कांड 90/ 2009

2011 रोहतास थाना कांड 61/ 2011

2011

धनगाई थाना : 147,148,149,120 बी, 121, 121 ए, 124 ए , 13,16,18,20, यूएपीए एक्ट एंड सीएलए एक्ट 17

2021 वासरलीगंज : 384, 387, 120 बी