बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नौ हजार विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, दूर होगी शिक्षकों की कमी

नौ हजार विश्वविद्यालय  शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, दूर होगी शिक्षकों की कमी

PATNA : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जल्द ही 9 हजार विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यूजीसी को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से अधियाचना भेजा जाएगा।

बता दें कि लंबे अरसे से बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। जिसकी वजह से ना सिर्फ पढ़ाई बाधित होता है बल्कि सत्र में भी दो 2- 2 साल की देरी हो जाती है।

गौरतलब है की यूजीसी ने अपने नए गाइडलाइंस के तहत विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 6 महीने के अंदर शिक्षकों की नियुक्ति कर लेने का निर्देश जारी किया है। इसे देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जल्द ही नियुक्ति से संबंधित अधियाचना भेज दिया जाएगा

शिक्षा विभाग की माने तो अधियाचना भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं यूजीसी के नए गाइडलाइन के तहत संबंधित विभाग को नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर एक समयबद्ध योजना के तहत काम करना होगा ।

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने शिक्षा विभाग को यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द आरम्भ करने को कहा है।

Suggested News